मध्य प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री डॉ. रामकृष्ण
कुसमरिया तथा राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री करणसिंह वर्मा ने 5 मई को
देवास जिले की आष्टा तहसील के ग्राम जताखेड़ा में पवन ऊर्जा से विद्युतीकरण की
योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत जताखेड़ा गांव के 64 परिवारों को
पवन ऊर्जा के माध्यम से दो बत्ती कनेक्शन का लाभ मिलना शुरू हो गया।
जताखेड़ा के 64 परिवारों को पवन ऊर्जा के जरिए दो बत्ती कनेक्शन देकर
यहां पवन चक्की स्थापित की गई है। नाबार्ड के माध्यम से करीब 10 लाख की
लागत के इस प्रोजेक्ट के तहत स्थानीय लोगों को शामिल कर स्व-सहायता समूह
गठित कर प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक परिवार से 10 रूपए प्रतिमाह लिए
जाएंगे ताकि पवन ऊर्जा वाली विद्युतीकरण की इस योजना का रख रखाव किया जा
सके।
कुसमरिया तथा राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री करणसिंह वर्मा ने 5 मई को
देवास जिले की आष्टा तहसील के ग्राम जताखेड़ा में पवन ऊर्जा से विद्युतीकरण की
योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत जताखेड़ा गांव के 64 परिवारों को
पवन ऊर्जा के माध्यम से दो बत्ती कनेक्शन का लाभ मिलना शुरू हो गया।
जताखेड़ा के 64 परिवारों को पवन ऊर्जा के जरिए दो बत्ती कनेक्शन देकर
यहां पवन चक्की स्थापित की गई है। नाबार्ड के माध्यम से करीब 10 लाख की
लागत के इस प्रोजेक्ट के तहत स्थानीय लोगों को शामिल कर स्व-सहायता समूह
गठित कर प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक परिवार से 10 रूपए प्रतिमाह लिए
जाएंगे ताकि पवन ऊर्जा वाली विद्युतीकरण की इस योजना का रख रखाव किया जा
सके।
1 comment:
जानकारी काफी बेहतर व सराहनीय हैं ....
सतीश कुमार चौहान भिलाई
satishkumarchouhan.blogspot.com
satishchouhanbhilaicg.blogspot.com
Post a Comment