महाराष्ट्र में कपास की पैदावार के लिए मशहूर विदर्भ में सन 2007 में 211 किसानों ने आत्महत्याएं की। विदर्भ जन आन्दोलन समिति की एक जानकारी के मुताबिक मार्च में सबसे ज्यादा 112 किसानों ने आत्महत्या की थी। सितम्बर में भी 112 किसानों ने आत्महत्या की थी।
जून में किसानों की आत्महत्याओं के 82 मामले दर्ज हुए जबकि जुलाई में 75 मामले दर्ज किए गए। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा जुलाई 2006 में विदर्भ के लिए 3750 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा किए जाने के बाद भी यहां के पिछड़े इलाकों में आत्महत्याओं की घटनाएं जारी रहीं। संगठन ने दावा किया है कि एक जनवरी से 31 दिसम्बर 2007 के दौरान विदर्भ के 11 जिलों में यवतमाल सबसे ज्यादा 332 मामले ओर अमरावती में 210 माले सामने आए।
वहीं वाशिम में 162, बुल्ढाणा में 142, अकोला में 114 व वर्धा में 110 किसानों ने आत्महत्याएं की।
No comments:
Post a Comment