एशियाई विकास बैंक (एडब्लूबी) की कुछ समय पहले जारी एक रपट में कहा गया है कि दो दशक पहले तक चीन में इतनी असमानता नहीं थी, जितनी अभी है। उारीकरण ने असमानता के ग्राफ को ओर बढ़ा दिया है। चीन और भारत में असमानता सबसे ज्यादा है। यानी गरीबी ओर अमीरी की खाई बढ़ी है।
भारत में 1993 से 2005 के बीच गरीबी कम होने की दर धीमी पड़ चुकी है। यह 1970 से 1980 के बीच जयादा थी। हाल ही के वर्षों में बाल स्वास्थ्य के मामले में भी प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है। सबसे जयादा चौकाने वाला सच तो यह है कि भारत में कुपोषित बच्चों का प्रतिशत अफ्रीका के सहारा क्षेत्र से कहीं ज्यादा है।
रिपोर्ट कहती है कि जहां तक बात खेती की है तो इसमें कुछ हद तक अभाव दूर हुआ है। हालांकि चीन में जिस गति से गरीबी कम हो रही है उस गति से भारत में गरीबी दूर नहीं हो रही है।
No comments:
Post a Comment