खेती में रासायनिक खाद और कीटनाशक के बेतहाशा उपयोग से पैदा हो रहे खतरों के अत्यधिक प्रचार के बावजूद मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावद ब्लॉक में एक हेक्टेयर खेत में 600 से 800 किलोगा्रम रासायनिक उर्वरक और 5 से 10 लीटर रासायनिक कीटनाशक छिडके जा रहे हैं।
झाबुआ जिले के इस इलाके के किसानों द्वारा कपास टमाटर व मिर्ची जैसी नकदी फसलों में उपयोग में लाए जा रहे रसायनों की यह मात्रा भारत के औसत उपयोग से 6 से 8 गुना और मध्यप्रदेश के औसत से 10 से 12 गुना है।
इतना ही नहीं देश में यह रासायनिक उर्वरकों का उपयोग करके सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाले राज्य पंजाब 209.59 किलो, आंध्रप्रदेश 219.48 किलो और तमिलनाडु 186.68 किलो से भी कई गुना ज्यादा है। बेहद ऊंची लागत वाली इस नकद खेती का विस्तार होने से न केवल किसानों पर सालाना आय से चार गुना ज्यादा कर्ज हो गया है बल्कि खेतों के उपजाऊपन पर भी नकारात्मक असर पड़ा है।
पूरा पढ़ें खेत खलियान डाट इन पर
2 comments:
nice
achcha lekh hai
Post a Comment