हाल ही में होशंगाबाद के पास के एक गांव निटाया में ग्राम सेवा समिति की एक बैठक में जाने का मौका मिला। ग्राम सेवा समिति इन दिनों जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए जिले के करीब 20 गांवों में काम कर रही है। उन्होंने जैविक खेती पर एक पोस्टर प्रदर्शनी तैयार की है। ये पोस्टर हमें रासायनिक खेती के खतरे से आगाह कराते हैं।
देखिए कुछ पोस्टर
ये पोस्टर कुछ नमूने भर हैं इस तरह के कई पोस्टरों के साथ एक प्रदर्शनी बनाई गई है जिसे संस्था क्षेत्र में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदर्शत i हाल ही में होशंगाबाद में सम्पन्न एक मेले में भी प्रदर्शनी लगाई गई। लोगों के लिए इस तरह के पोस्टर काफी शैक्षणिक हैं ऐसा संस्था मानती है।
देखिए कुछ पोस्टर
ये पोस्टर कुछ नमूने भर हैं इस तरह के कई पोस्टरों के साथ एक प्रदर्शनी बनाई गई है जिसे संस्था क्षेत्र में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदर्शत i हाल ही में होशंगाबाद में सम्पन्न एक मेले में भी प्रदर्शनी लगाई गई। लोगों के लिए इस तरह के पोस्टर काफी शैक्षणिक हैं ऐसा संस्था मानती है।
4 comments:
जानकारी के लिए आभार।
अच्छी प्रदर्शनी।
" poster sach mey sundr hain accha pryash hai.."
regards
शिवनारायण भाई,
आपने कैमरा ले लिया क्या?
बधाई हो ...
Post a Comment