खेत-खलियान पर आपका स्‍वागत है - शिवनारायण गौर, भोपाल, मध्‍यप्रदेश e-mail: shivnarayangour@gmail.com

Thursday, October 25, 2007

कंपनी के चंगुल में फँसता किसान

कांट्रैक्ट खेती की बात करें तो केन्द्र सरकार ने पहले ही अपनी कृषि नीति में कांट्रैक्ट खेती को जोड़ लिया है। उत्तार प्रदेश देश का 13वॉ ऐसा है जिसने कांट्रैक्ट खेती को मंजूरी दे दी है इसके साथ ही राज्य सरकार ने नई कृषि उत्पाद, विपणन-विकास, विनियमन और अवस्थापना एवं निवेश नीति घोषित कर दी है। निजी क्षेत्र की बड़ी कम्पनियों के लिए कृषि के दरवाजे भी खुल गए हैं। राज्य सरकार ने कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम-१९६४ तथा कृषि उत्पादन मंडी नियमावली-१९६५ में संशोधन करके नए प्रावधान कर दिए हैं, जिससे राज्य में अनुबंध खेती का रास्ता साफ हो गया है ० ० पूरा लेख पी एन एन के ब्लाग पर

1 comment:

pnn hindi said...

शिवनारायण जी नमस्ते
आपने शुरूआत अच्छी की है
मैने वेबसाइट भी शुरु कर दी है
www.peoplesnewsnetwork.org
आपका
केशर